IIT बॉम्बे को गुमनाम डोनर ने दिए 160 करोड़ रुपये, अब इन पैसों का क्या होगा?
IIT Bombay Anonymous Donor: आईआईटी बॉम्बे को एक गुमनाम डोनर से 160 करोड़ रुपये मिले हैं। संस्थान ने इसे एक एक 'दुर्लभ घटना' करार दिया है। कहा जा रहा है कि ये गुमनाम एक एल्युमिनी है। लोग उसके इस काम के लिए बड़ा दिल वाला बता रहे हैं। इस दान को लेकर आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी की प्रतिक्रिया भी आई है।
आईआईटी बॉम्बे को एक गुमनाम डोनर ने 160 करोड़ रुपये दान दिए।
IIT Bombay News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बॉम्बे को एक गुमनाम डोनर से 160 करोड़ रुपये का भारी भरकम दान मिला है। आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी ने कहा, "भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है।" बताया जा रहा है कि ये डोनर एक एल्युमिनी हो सकता है, लोग उसके इस काम के लिए 'बड़ा दिल' वाला बता रहे हैं। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर वह कौन है जिसने ये दरियादिली दिखाई है।
दान में मिले पैसों का क्या होगा?
प्रमुख संस्थान सुभासिस चौधरी ने गुरुवार को बताया कि यह राशि ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब की स्थापना के लिए दान मिला है। प्रोफेसर चौधरी ने कहा, "इस हब की स्थापना अत्याधुनिक अनुसंधान, अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने और उद्यमशीलता प्रयासों को बढ़ावा देने के माध्यम से जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे समर्पण को रेखांकित करती है।" आईआईटी-बॉम्बे, सौर फोटोवोल्टिक्स, बैटरी टेक्नोलॉजी, स्वच्छ वायु विज्ञान, जैव ईंधन, बाढ़ की भविष्यवाणी और कार्बन उत्सर्जन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान में मदद करेगा।
किसने 160 करोड़ रुपये दान दिया?
एक बयान में संस्थान के हवाले से कहा गया है कि यह हब मुंबई के उपनगरीय पवई में आईआईटी बॉम्बे परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक भवन के भीतर स्थित होगा और इसका ध्यान महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक फैला होगा। बता दें, आईआईटी में एडमिशन जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप 2000 रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों का ही हो पाता है। यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को करोड़ों रुपये का पैकेज ऑफर होता है। लोग ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर वो कौन है जिसने संस्थान को 160 करोड़ रुपये का दान दे दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited