अबू धाबी में IIT कैंपस, UPI से पेमेंट; UAE से भारत के लिए क्या-क्या लेकर वापस लौटे PM Modi

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच स्थानीय करेंसी में व्यापार, भारत और यूएई के बीच यूपीआई पेमेंट और खाड़ी देशों में दिल्ली आईआईटी कैंपस खालेने पर सहमति बनी।

PM Modi UAE Visit

PM Modi UAE Visit

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के बाद भारत वापस लौट आए हैं। फ्रांस के तीन दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना हुए थे। इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय बैठकें हुईं, जिसमें कई समझौते भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंध मजबूत करने व व्यापार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। स्थानीय करेंसी में व्यापार, भारत और यूएई के बीच यूपीआई पेमेंट और खाड़ी देशों में दिल्ली आईआईटी कैंपस खालेने पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश वापस लौटने के बाद ट्वीट कर कहा, एक महत्वपूर्ण यूएई यात्रा का समापन, दोनों देश विश्व को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। उन्होंने भव्य स्वागत के लिए राष्ट्रपति नाहयान का आभार भी जताया।

डॉलर के बजाय रुपये में होगा व्यापार

पीएम मोदी के यूएई दौरे के बीच दोनों देशों ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं। यह समझौता भारत को डॉलर के बजाय रुपये में व्यापार करने की अनुमति देगा, जिससे दोनों देशों के बीच लेनदेन की लागत को कम किया जा सके। इसके अलावा भारत ने सीमा पार धन हंस्तातरण को आसान बनाने के लिए यूएई के साथ यूपीआई और आईपीपी प्लेटफॉर्म को एक साथ जोड़ने पर भी सहमति जताई है। इसके बाद दोनों देशों के बीच बिना बाधा के सीमा पार लेनदेन हो सकेगा, जिससे आर्थिक सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।

अबू धाबी में खुलेगा IIT कैंपस

पीएम मोदी की एक दिवसीय सुंयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान दोनों देशों के शिक्षा मंत्रालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस कायम किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली के कैंपस की स्थापना भारत की शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण में एक नया अध्याय है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited