यह है IIT का कमाल! इस चीज़ ने घटा दिए 30% तक Road Accidents

साल 2012 और वर्ष 2018 के बीच दुर्घटनाओं की एक जांच से पता चला कि 23% घातक दुर्घटनाएँ और 53% गैर-घातक दुर्घटनाएं गाड़ियों के बीच, रेलिंग से टकराने या दूसरी तरफ लुढ़कने के कारण हुईं थीं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 2021 की तुलना में इस साल सड़क हादसों में 32 फीसदी तक की कमी आई है। अक्टूबर तक के डेटा से पता चला है कि इस तरह की दुर्घटनाओं में मरने वालों और घायल होने वालों की संख्या में क्रमशः 22 फीसदी और 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अफसरों ने माना है कि इस तरह के हादसों में कमी लाने में आईआईटी-दिल्ली के सुझाए कदमों ने मदद की, जो उसने अपनी सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में दिए थे।

संबंधित खबरें

हमारे सहयोगी अखबार टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ महीनों में यमुना एक्सप्रेस (दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात) पर डिवाइडर के दोनों किनारों पर तीन बीमों (Thrie Beams) की स्थापना, एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट पर इंपैक्ट एटिनियुएटर्स और शोल्डर गार्डरेल्स की री-लेयिंग होते देखी गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed