CM योगी की कड़ी चेतावनी-धर्मांतरण कराने पर भुगतना होगा अंजाम, सफल नहीं होने देंगे मंशा

जलगाव के जामनेर तहसील के गोद्री गांव में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक कुंभ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू गौर बंजारा और लबाना समुदाय की ओर से किया गया है।

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव सनातन धर्म और अवैध धर्मांतरण पर बड़ी बात कही। अखिल भारतीय हिंदू गौर बंजारा कुंभ कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा कभी सफल नहीं होने देंगे। गुलामी के अंश को खत्म किया जा रहा है। सनातन से छेड़छाड़ मतलब मानवता से खिलवाड़ है। अवैध धर्मांतरण पर सीएम योगी ने चेतावनी दी और कहा कि धर्मांतरण कराने के दुस्साहस पर गंभीर अंजाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा, 'जो लोग अवैध धर्मांतरण के माध्यम से राष्ट्रान्तरण की कुत्सित मंशा के साथ भारत के अंदर कार्य करना चाहते है,उनकी मंशा कभी नही पूरी हो सकती, क्योंकि ये देश समाज जागृत हो चुका है,उठ खड़ा हुआ है।'

कार्यक्रम में सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम पहुंचेबता दें कि जलगाव के जामनेर तहसील के गोद्री गांव में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक कुंभ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू गौर बंजारा और लबाना समुदाय की ओर से किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव के साथ महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई मंत्री और बडे बड़े संत पहुंचे।

End Of Feed