Doctors Strike: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के समर्थन में उतरा IMA, 15 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान

Doctors Strike: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद, जूनियर डॉक्टर राज्य सरकार से कई मांगें कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के समर्थन में 15 अक्टूबर को भूख हड़ताल

मुख्य बातें
  • कोलकाता में जारी है जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
  • महिला डॉक्टर के साथ रेप को लेकर आक्रोश
  • ममता सरकार के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन
Doctors Strike: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के सपोर्ट में देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है। IMA की ओर से कहा गया है कि इस हड़ताल का उद्देश्य कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करना है।

IMA की ओर से कौन करेगा नेतृत्व

आईएमए ने रविवार को एक बयान में कहा- "राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क और मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क द्वारा किया जाएगा। देश भर में, IMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (JDN) मंगलवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास का आयोजन करेगा। IMA JDN RDA के साथ समन्वय करेगा और साथ ही उनके स्थानीय कार्यों का समर्थन भी करेगा।"
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed