शनिवार को देश भर में OPD और गैर इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बंद, IMA ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में आईएमए ने शनिवार को 24 घंटे तक हड़ताल की घोषणा की।

फाइल फोटो।

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या और इस मामले में भीड़ द्वारा घटनास्थल पर तोड़फोड़ करने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुवार को एलान किया कि वे 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपात सेवाएं बंद रखेंगे। बता दें कि इसके अलावा भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। कई जगहों पर व्यवस्था चरमरा गई है।

कई सेवाएं रहेंगी बंद

आईएमए ने कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन वार्ड में भी चिकित्सकीय कामकाज जारी रहेगा। आईएमए ने कहा कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं बंद रहेंगी और चुनिंदा सर्जरी नहीं की जाएगी। बयान में कहा गया, ''कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए जघन्य अपराध तथा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (बुधवार रात) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के बाद भारतीय चिकित्सा संघ ने शनिवार 17 अगस्त को सुबह छह बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक 24 घंटे के लिए एलोपैथी चिकित्सकों द्वारा देश भर में सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।'

अस्पताल में तोड़फोड़ की निंदा

आईएमए ने कहा कि चिकित्सक, विशेषकर महिलाएं, अपने पेशे की प्रकृति के कारण हिंसा के प्रति संवेदनशील होती हैं। अस्पतालों और परिसरों के अंदर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है। आईएमए ने कोलकाता के अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की भी निंदा की।

End Of Feed