इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों मांगी माफी? जानें क्या है वो माजरा

IMA Chief on Supreme Court: आईएमए प्रमुख ने माफी मांगी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गरिमा कम करने का कभी कोई इरादा नहीं था। डॉ. आर. वी. अशोकन ने ऐसा क्या कहा था जो उन्हें अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी पड़ी, आखिर ये माजरा क्या है? आपको सबकुछ इस रिपोर्ट में समझाते हैं।

डॉ. वी आर अशोकन, प्रमुख, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन।

New Delhi: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रमुख डॉ. आर. वी. अशोकन ने एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में एक साक्षात्कार के दौरान अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह अपने वक्तव्य के लिए खेद व्यक्त करते हैं और न्यायालय की गरिमा को कम करने का उनका कभी कोई इरादा नहीं था।

आईएमए चीफ को क्यों मांगनी पड़ गई माफी?

सुप्रीम कोर्ट ने जिस मामले में सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी उसमें आईएमए एक पक्ष थी। चिकित्सकों के संगठन की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, 'आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर. वी. अशोकन ने आईएमए के एक पक्ष होने से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में प्रेस को दिए अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।'

'IMA को अपना घर ठीक करने की जरूरत'

डॉ. अशोकन ने 23 अप्रैल के आदेश का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि आईएमए भी कदाचार के मुद्दों के बारे में समान रूप से चिंतित है। शीर्ष अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से जुड़े भ्रामक विज्ञापन संबंधी मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उसका मानना है कि आईएमए को भी अपना घर ठीक करने की जरूरत है।

End Of Feed