तूफान आ रहा है: एयरो इंडिया 2023 के आखिरी दिन HAL के एयरक्राफ्ट पर फिर नजर आए बजरंग बली

तीन दिन पहले शो में प्रदर्शन के दौरान हनुमान की तस्वीर वाला एयरक्राफ्ट दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा करने लगा था। जैसे ही यह सुर्खियों में आया एचएएल ने बिना कोई कारण बताए इसे हटा दिया था।

Hanuman returns on HAL's display aircraft on last day of Aero India

एयरक्राफ्ट पर भगवान हनुमान की तस्वीर लौट आई

एयरो इंडिया 2023 के आखिरी दिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट के वर्टिकल फिन पर भगवान हनुमान की तस्वीर लौट आई। तीन दिन पहले बिना कारण बताए हटाए जाने के बाद एयरक्राफ्ट पर बजरंग बली की तस्वीर दोबारा नजर आई।

एचटीएफटी-42 प्रशिक्षण विमान को प्रदर्शनी में रखा गया

कर्नाटक में हनुमान को अंजनेया के नाम से भी जाना जाता है और गदा उनकी पहचान है। इसी तरह की बजरंग बली की तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है, "तूफान आ रहा है"। नाम न छापने की शर्त पर एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि जैसा आदेश मिला, हमने वैसा ही किया। एचटीएफटी-42 प्रशिक्षण विमान को पांच दिवसीय विमानन प्रदर्शनी में यहां एचएएल के हॉल-3 में रखा गया है।

तीन दिन पहले शो में प्रदर्शन के दौरान हनुमान की तस्वीर वाला एयरक्राफ्ट दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा करने लगा था। जैसे ही यह सुर्खियों में आया एचएएल ने बिना कोई कारण बताए इसे हटा दिया था। अब आखिरी दिन ये दोबारा एयरक्राफ्ट पर नजर आया और इसे लेकर भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

एयर शो के पहले दिन ही नजर आए थे बजरंग बली

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन सोमवार को एचएएल द्वारा विकसित किए गए इस विमान की खूब चर्चा हुई थी। इसके चर्चा में रहने का कारण एचएलएफटी-42 के वर्टिकल फिन पर हनुमान की तस्वीर थी। हनुमान की तस्वीर के साथ ही इसपर 'तूफान आ रहा है' (The Strom is Coming) लिखा गया था। लेकिन बिना कारण इसे हटा दिया गया था।

बेंगलुरु मुख्यालय वाले एचएएल के एक अधिकारी ने तस्वीर हटाने के बारे में बताया था कि एचएएल का एक विमान एचएफ-24 मारुत हुआ करता था। ये तस्वीर और स्लोगन उसी से प्रेरित था। इसका मकसद विमान की ताकत दिखाना था। इसके अलावा इसमें कुछ नहीं था।

अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर

एचएएल ने सोमवार को पहली बार एयरो इंडिया में स्केल मॉडल एचएलएफटी-42 दिखाया था। एचएएल ने पिछले सप्ताह इसके बारे में जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया था कि ये अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर है। सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए एरे, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, इन्फ्रारेड सर्च और फ्लाई बाय के साथ ट्रैक जैसे अत्याधुनिक एवियोनिक्स के साथ आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited