तूफान आ रहा है: एयरो इंडिया 2023 के आखिरी दिन HAL के एयरक्राफ्ट पर फिर नजर आए बजरंग बली

तीन दिन पहले शो में प्रदर्शन के दौरान हनुमान की तस्वीर वाला एयरक्राफ्ट दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा करने लगा था। जैसे ही यह सुर्खियों में आया एचएएल ने बिना कोई कारण बताए इसे हटा दिया था।

एयरक्राफ्ट पर भगवान हनुमान की तस्वीर लौट आई

एयरो इंडिया 2023 के आखिरी दिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट के वर्टिकल फिन पर भगवान हनुमान की तस्वीर लौट आई। तीन दिन पहले बिना कारण बताए हटाए जाने के बाद एयरक्राफ्ट पर बजरंग बली की तस्वीर दोबारा नजर आई।

संबंधित खबरें

एचटीएफटी-42 प्रशिक्षण विमान को प्रदर्शनी में रखा गया

संबंधित खबरें

कर्नाटक में हनुमान को अंजनेया के नाम से भी जाना जाता है और गदा उनकी पहचान है। इसी तरह की बजरंग बली की तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है, "तूफान आ रहा है"। नाम न छापने की शर्त पर एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि जैसा आदेश मिला, हमने वैसा ही किया। एचटीएफटी-42 प्रशिक्षण विमान को पांच दिवसीय विमानन प्रदर्शनी में यहां एचएएल के हॉल-3 में रखा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed