Himachal Pradesh: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, पुलिस ने अटल सुरंग से रेस्क्यू किए 300 पर्यटक

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का कहर जारी है। जिसके चलते पर्यटक और लोगों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बर्फबारी के कारण रोहतांग में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास फंसे 300 पर्यटकों को हिमाचल पुलिस ने रेस्क्यू किया है।

Himachal Pradesh

हिमाचल में बर्फबारी का कहर जारी

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार शाम भारी बर्फबारी के बाद रोहतांग में अटल सुरंग के दक्षिण पोर्टल (एसपी) के पास फंसे 300 पर्यटकों को बचाया। कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने कहा, "एटीआर के साउथ पोर्टल (एसपी) के पास लगभग 50 वाहन और एक हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस फंस गई, जिसमें 300 पर्यटक यात्रा कर रहे थे। सभी पर्यटकों को एटीआर से निकाल लिया गया है।"

एसपी कुल्लू ने आगे कहा कि उन्होंने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनाली, तहसीलदार मनाली, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनाली और टीम के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। ऐसा तब हुआ जब इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट में कहा गया था कि अगले 48 घंटों के दौरान ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है ।

एक फरवरी तक हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, 30 जनवरी की देर रात से 2 फरवरी की सुबह तक चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल, स्पीति, मंडी और शिमला जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। संदीप कुमार शर्मा वरिष्ठ आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि अगले पांच या छह दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 31 जनवरी और 1 फरवरी को चंबा, लाहौल जिलों में- स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, बिलासपुर और शिमला जिलों में बिजली की गतिविधियों के साथ बारिश और तूफान की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited