IMD Alert: दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी, केरल में भारी बारिश; IMD ने जारी किया जारी किया रेड अलर्ट
IMD Alert: आईएमडी ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया। इससे पहले इन दोनों स्थानों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहा। कुछ जगह में लू चलती रही। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है।



केरल में भारी बारिश, दिल्ली में अभी और सतायेगी गर्मी
IMD Alert: केरल में मानसून से पूर्व हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बृहस्पतिवार को बारिश के अलर्ट को संशोधित किया और राज्य के दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है जिससे तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और त्रिशूर सहित प्रमुख शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी।
आईएमडी ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया। इससे पहले इन दोनों स्थानों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने राज्य के पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के कारण गई कई लोगों की जान
जानकारी के लिए बता दें कि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट के तहत 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना होती है। छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना होने पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है। भारी बारिश के कारण कोच्चि के बस स्टैंड में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। टीवी चैनलों से जारी फुटेज के अनुसार, कोच्चि शहर की कई प्रमुख सड़कें जलमग्न होने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। पुलिस अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों का मार्ग बदलवाते देखा जा सकता है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार 19 से 22 मई तक राज्य में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी हैं।
वहीं दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहा। कुछ जगह में लू चलती रही। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। शुक्रवार से राजधानी का पारा और चढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी Vande Bharat Train, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी
यूपी में 582 जजों का तबादला, ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश रवि दिवाकर का भी हुआ ट्रांसफर
31 मार्च 2025 हिंदी न्यूज़: संयुक्त किसान मोर्चा और KMM आज पंजाब में करेंगे प्रदर्शन, म्यांमार भूकंप में मरने वालों की संख्या 1700 के पार; राहत और बचाव कार्य जारी
Empuraan:अभिनेता मोहनलाल ने 'एम्पुरान' विवाद पर जताया खेद, सीएम विजयन ने संघ परिवार की आलोचना की
RJD ने सार्वजनिक समारोह में 'महिला के कंधों' पर हाथ रखने के लिए नीतीश की आलोचना की, Video हो रहा Viral
UPSC Geo Scientist Prelims Result 2025: जारी हुआ यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में खत्म हुए राहत के दिन, अब गर्मी के दिखेंगे तेवर, तेजी से बढ़ेगा पारा
Stock Market Holiday Today: क्या आज ईद के दिन शेयर बाजार खुला है या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Gangaur Puja Katha: गणगौर का त्योहार क्यों मनाया जाता है? जानिए महिलाएं पति से छिपाकर क्यों करती हैं ये पूजा, क्या है इसकी पौराणिक कथा
Sikandar Box Office Collection Day 1: 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited