अभी और कितनी आग उगलेगा सूरज? दिल्ली, राजस्थान-यूपी और पंजाब में अलर्ट ; जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD Weather Update ) के मुताबिक, दिल्ली (Delhi Temperature), उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। इन राज्यों में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है और हीटवेव (Heatwave) की स्थिति बनी रहेगी, यहां अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

Weather Forecast: भीषण गर्मी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषतौर पर उत्तर भारत (North India Weather) आग की भट्टी बना हुआ है। सड़कें आग उगल रही हैं और एसी-कूलर और फ्रिज प्रचंड लू के आगे फेल हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Mausam) का कहना है कि आने वाले 4-5 दिनों में पारा अभी कई और रिकॉर्ड तोड़ेगा। मौसम विभाग (Weather UPdate ) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। इन राज्यों में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है और हीटवेव (Heatwave Alert) की स्थिति बनी रहेगी, यहां अलर्ट जारी किया गया है।

IMD की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली (Delhi Temperature) में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है, लेकिन अब भी येलो अलर्ट जोन में है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बीते चार से पांच दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री था, जो रविवार को बढ़कर 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को दिल्ली का तापमान 47.4 डिग्री के पार हो गया था।

दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे और आया नगर और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में रात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चल सकती है और इस दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा। सात दिनों के पूर्वानुमान में, आईएमडी ने बृहस्पतिवारर से शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है और भीषण गर्मी के कारण "संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल" का आग्रह किया है।

End Of Feed