अभी और कितनी आग उगलेगा सूरज? दिल्ली, राजस्थान-यूपी और पंजाब में अलर्ट ; जानें अपने शहर का हाल
Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD Weather Update ) के मुताबिक, दिल्ली (Delhi Temperature), उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। इन राज्यों में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है और हीटवेव (Heatwave) की स्थिति बनी रहेगी, यहां अलर्ट जारी किया गया है।
देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
Weather Forecast: भीषण गर्मी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषतौर पर उत्तर भारत (North India Weather) आग की भट्टी बना हुआ है। सड़कें आग उगल रही हैं और एसी-कूलर और फ्रिज प्रचंड लू के आगे फेल हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Mausam) का कहना है कि आने वाले 4-5 दिनों में पारा अभी कई और रिकॉर्ड तोड़ेगा। मौसम विभाग (Weather UPdate ) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। इन राज्यों में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है और हीटवेव (Heatwave Alert) की स्थिति बनी रहेगी, यहां अलर्ट जारी किया गया है।
IMD की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली (Delhi Temperature) में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है, लेकिन अब भी येलो अलर्ट जोन में है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बीते चार से पांच दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री था, जो रविवार को बढ़कर 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को दिल्ली का तापमान 47.4 डिग्री के पार हो गया था।
दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे और आया नगर और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में रात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चल सकती है और इस दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा। सात दिनों के पूर्वानुमान में, आईएमडी ने बृहस्पतिवारर से शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है और भीषण गर्मी के कारण "संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल" का आग्रह किया है।
राजस्थान में भी फिलहाल राहत नहीं
राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां मंगलवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर सहित अधिकांश हिस्सों में कई दिन से तेज गर्मी पड़ रही है और न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना के साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज गर्म हवाएं या लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान पिलानी में 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार को 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसी तरह फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री, चुरू में 46.8 डिग्री, गंगानगर व डूंगरपुर में 46.2 डिग्री, अलवर व बाड़मेर में 46 डिग्री, संगरिया में 45.8 डिग्री, जालोर, कोटा व जैसलमेर में 45.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व जोधपुर में 45.2 डिग्री, बीकानेर में 45 डिग्री, जयपुर में 44.9 डिग्री, धौलपुर में 44.7 डिग्री, भीलवाड़ा व सीकर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री दर्ज होने व तेज लू चलने की संभावना है। इसी तरह रात का तापमान भी बढ़ेगा और आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज होने व कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है।
गुजरात का भी बुरा हाल
गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है।
आईएमडी ने कहा कि राजकोट, भावनगर, वडोदरा, वल्लभ विद्यानगर, सुरेंद्रनगर, केशोद, महुवा और भुज जैसे कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था।
मध्य प्रदेश का रतलाम सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश भी भीषण गर्मी की चपेट में है। यहां कई जिलों का पारा 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां मंगलवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अलावा भोपाल और उज्जैन में भी सीजन का सबसे गर्मी दिन दर्ज किया गया। यहां भोपाल में पारा 43.5 और उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज हुआ।
यूपी में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 35 शहरों के लिए हीटववे गा अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथी ही 17 जिलों में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क रहेगा और लू का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश हल्की बारिश के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited