12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में फिर बन रहा चक्रवाती तूफान

Cyclone in Bay of Bengal: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने ओडिशा में मंगलवार और बुधवार के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है।

CycloneCycloneCyclone
Cyclone

Cyclone in Bay of Bengal: बीते दिनों देश के कई हिस्सों हुई जमकर बारिश का दौर एक बार फिर से लौटने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति बंगाल की खाड़ी में पनप रहे चक्रवाती तूफान के कारण है, जिसके चलते देश के 12 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है।

यहां होगी जमकर बारिश

आईएमडी के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति और गंजाम में भारी वर्षा (सात से 11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा के दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आईएमडी ने ओडिशा में मंगलवार और बुधवार के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है। वहीं, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर और मयूरभंज जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed