दो दिनों में ही Delhi-NCR का पारा 41 डिग्री पार जाने के आसार, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव के अलर्ट को जारी किया है...

IMD हीट वेव अलर्ट
Heat Wave Alert for Delhi-NCR: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में मंगलवार से मौसम साफ रहने के साथ-साथ तापमान भी बढ़ने लगेगा। आज सुबह के समय तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों हुई आंधी व बारिश से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई थी। अब मौसम साफ है। सुबह से धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके चलते ही मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के अंदर ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाएगा। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।
तीन दिनों तक हीट वेव अलर्ट
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव के अलर्ट को जारी किया है, जिसमें 16, 17 और 18 अप्रैल शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना है। वहीं, 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद अगले दिन, 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री होने की संभावना जताई गई है।
इन तीन दिनों के बाद मौसम विभाग के मुताबिक, हीट वेव का असर कुछ कम होता दिखाई देगा। 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। जबकि 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, 21 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी से बदलाव
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के कारण लगातार मौसम में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर तेज बारिश और हवा का सामना दिल्ली एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके बाद पारे में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

आई खुशखबरी...बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप पहुंचा मॉनसून, केरल में समय से पहले पहुंचने की संभावना

आदमपुर एयर बेस पहुंचे PM मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवानों से मुलाकात की, हौसला बढ़ाया

राजनाथ सिंह ने की CDS चौहान सहित सैन्य अफसरों के साथ बैठक, मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा

'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद के विशेष सत्र की जगह सर्वदलीय बैठक के पक्ष में शरद पवार, कांग्रेस को झटका

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 दहशतगर्दों को किया ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited