Storm Hamoon: तूफान 'हामून' पर IMD का अपडेट, बताया अगले 6 घंटे में कैसा होगा चक्रवात का रुख

Storm Hamoon Update : बुलेटिन में कहा गया कि 'हामून' मंगलवार सुबह 5.30 बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 280 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और चटगांव (बांग्लादेश) से 410 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था।

Cyclone Hamoon

गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होगा चक्रवात 'हामून'।

Storm Hamoon Update : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान 'हामून' पर अपडेट दिया है। आईएमडी का कहना है कि बांग्लादेश के तटवती क्षेत्र पर बना चक्रवाती तूफान 'हामून' 25 अक्टूबर की सुबह 5.30 बजे चटगांव से 40 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। यह चक्रवाती तूफान आगे उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले छह घंटे में कमजोर होकर गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी का कहना है कि इसके अगले छह घंटों में यह एक दबाव क्षेत्र का रूप ले लेगा।

चटगांव को पार करेगा तूफान

इससे पहले आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, 'अगले कुछ घंटों में 'हामून' के और अधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा।' बुलेटिन के मुताबिक, इसके बाद उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ते हुए 'हामून' के धीरे-धीरे कमजोर होने और 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।

चक्रवात ओडिशा तट से दूर रहेगा

बुलेटिन में कहा गया कि 'हामून' मंगलवार सुबह 5.30 बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 280 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और चटगांव (बांग्लादेश) से 410 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'समुद्र से गुजरने वाला चक्रवात ओडिशा तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर रहेगा। इसलिए राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के अलावा वहां कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited