देश में कहां-कहां बारिश, उत्तर भारत में कब तक प्रचंड गर्मी, किस दिन पहुंचेगा मानसून? IMD का लेटेस्ट अपडेट देगा राहत

अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 18 या 19 जून से पंजाब और हरियाणा में कुछ नमी और राहत ला सकती हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की सामान्य तारीख 27-30 जून है।

मानसून पर आया अपडेट

IMD Monsoon Updates: एक तरफ जहां केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को बारिश जमकर भिगो रही है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हर नए दिन के साथ तापमान बढ़ता ही जा रहा है और राहत के फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मानसून को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का लेटेस्ट अपडेट भी आया है, लेकिन राहत अभी दूर है। आईएमडी वैज्ञानिक ने सोमवार को कहा कि भारत के उत्तर-पश्चिम राज्यों में 27-30 जून तक मानसून आने की संभावना है।

इन राज्यों को मिलेगी राहत

आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राज्यों में आमतौर पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश और हिमाचल के कुछ हिस्से शामिल हैं। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 18 या 19 जून से बिहार और झारखंड पर पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 18 या 19 जून से पंजाब और हरियाणा में कुछ नमी और राहत ला सकती हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की सामान्य तारीख 27-30 जून है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत मुख्य रूप से मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में अगले 3-5 दिनों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

बारिश पर आईएमडी का पूर्वानुमान

  • मौसम एजेंसी ने 19 जून तक असम और मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
  • अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना है।
  • 20-21 जून को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की गई है।
  • अगले 5 दिनों में गुजरात, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  • गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश
  • मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की भविष्यवाणी की है।
End Of Feed