Weather Forecast: IMD ने जनवरी के मध्य में शीतलहर के बारे में किया आगाह, कहा-छाया रहेगा घना कोहरा

IMD predicts Cold Wave: आईएमडी ने जनवरी में मध्य भारत में शीतलहर का पूर्वानुमान व्यक्त किया है साथ ही कहा है कि पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहेगा।

जनवरी में मध्य भारत में शीतलहर का पूर्वानुमान

Weather Latest News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भाग में शीतलहर (Cold Wave) वाले दिनों के बारे में आगाह किया और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा (Fog) छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।जनवरी के लिये मासिक पूर्वानुमान के संबंध में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान सामान्य वर्षा का भी अनुमान व्यक्त किया, जिससे गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

महापात्रा ने कहा कि 1901 के बाद से वर्ष 2023 दूसरा सबसे गर्म वर्ष था, क्योंकि देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक था। 1901 के बाद से सबसे गर्म वर्ष 2016 था, जब देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.710 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

महापात्रा ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अपेक्षाकृत गर्म सुबह रहने की उम्मीद है, लेकिन मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव होगा, क्योंकि मौसम कार्यालय ने क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया है।दक्षिण प्रायद्वीपीय और उत्तर-पूर्व भारत में दिन के गर्म रहने अनुभव हो सकता है क्योंकि जनवरी में इस क्षेत्र में मासिक अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।

End Of Feed