24 जनवरी से बिगड़ने वाला है मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी तो North India में होगी बारिश; IMD का अलर्ट

Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आईएमडी को उम्मीद है कि बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी और अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।

दिल्ली में होगी बारिश (फोटो- Canva)

उत्तर भारत में एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है, मौसम विभाग ने 24 जनवरी से बारिश होने की उम्मीद जताई है, जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को आगामी सप्ताह के लिए उत्तर भारत में बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है।

संबंधित खबरें

क्या है उम्मीद

संबंधित खबरें

आईएमडी वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने एक बयान में कहा कि मौसम विभाग आगामी पश्चिमी विक्षोभ के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ठंड के मौसम की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि ठंड का मौसम 23 जनवरी से शुरू होगा और यह 25 जनवरी तक जारी रहेगा। आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed