दिल्ली में जल्द दस्तक देगी ठंड, होने वाली है बारिश, 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

Weather Forecast: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों में उत्तर पश्चिम के साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम प्रणाली तेज होगी और यह सिस्टम 17 अक्टूबर तक भारत के कई हिस्सों को प्रभावित करेगा।

दिल्ली में जल्द होगी बारिश

Weather Forecast: मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह तेज धूप तो रात के समय में पारे में हल्की गिरावट हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सीजन के पहले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में पड़ेगा। IMD ने इन राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों में उत्तर पश्चिम के साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम प्रणाली तेज होगी और यह सिस्टम 17 अक्टूबर तक भारत के कई हिस्सों को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मध्य पाकिस्तान के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना बन रही है।

दिल्ली में दस्तक देगी ठंड

मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण जल्द ही दिल्ली में ठंडक दस्तक देना शुरू करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अक्टूबर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसका असर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। 15 और 16 अक्टूबर को यूपी के बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर व कुछ अन्य जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं।

End Of Feed