दिल्ली-NCR में आज से गर्मी का टॉर्चर, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा; जानें अन्य राज्यों का क्या रहेगा हाल

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग का कहना है कि जून के अंत में आने वाले मानसून से पहले दिल्ली वासियों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, जिस कारण बारिश की गतिविधियों में भी कमी आएगी।

Weather forecast

IMD Weather Forecast: राजधानी दिल्ली-NCR (Delhi Weather) समेत देश के कई हिस्सों में पिछले दिनों हुई बारिश (Rainfall) से राहत का दौर जारी है। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( Weather Forecast) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान (Weather Update) के अनुसार, दिल्ली- NCR, उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक बार फिर तापमान (Temperature) बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी (IMD) ने बताया है कि तीन जून (आज) से राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव आएगा और पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि जून के अंत में आने वाले मानसून (Monsoon Update) से पहले दिल्ली वासियों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, जिस कारण बारिश की गतिविधियों में भी कमी आएगी। हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बीच-बीच में बूंदाबांदी के आसार हैं।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में राजस्थान, मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबाद द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होगी। पश्चिमी हिमाचल, सिक्किम, तमिलनाडु व कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

End Of Feed