IMD Weather Update: आने वाली है कड़ाके की ठंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कोहरे की आहट, जानिए बाकी राज्यों का हाल
IMD Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड
IMD Weather Update: उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। आने वाले दिनों में दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुहरे की आशंका जताई है। वहीं तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें- Covid New Cases: कर्नाटक में कोरोना विस्फोट! 34 JN.1 के नए मामले आए सामने, तेलंगाना-केरल में भी बढ़े केस
कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है। 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। वहीं हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
तेज़ उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव से, 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच, 29 दिसंबर से एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क के कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited