IMD Weather Update: आने वाली है कड़ाके की ठंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कोहरे की आहट, जानिए बाकी राज्यों का हाल

IMD Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

IMD Weather Update: उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। आने वाले दिनों में दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुहरे की आशंका जताई है। वहीं तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है। 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed