IMD Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी उत्तर भारत में सर्दी, जानिए क्या है IMD का अपडेट

IMD Weather Update: आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में 17 दिसंबर तक बारिश होने के आसार नहीं हैं। सुबह के वक्त आसमान में धुंध छाए रहने के बाद धूप होगी और आसमान साफ रहेगा। हवाओं के चलने से लोगों को ठंड महूसस होगी।

अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने का अनुमान।

IMD Weather Update: दिसंबर महीने का दूसरा सप्ताह बीतने के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने लगी है। सुबह के समय ठंडी हवाओं का जोर देख जा रहा है। पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के इलाके बर्फ की चादर से ढंकने लगे हैं। आने वाले दिनों में पहाड़ों की बर्फबारी का असर दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में सर्दी एवं मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।

केरल में बारिश का अनुमान

आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों में केरल एवं माहे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्य सिक्किम में ओले पड़ सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश में भी 13 दिसंबर को इसी तरह का मौसम हो सकता है।

12 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोम 12 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा और इसका असर मौसम पर दिखेगा। यानी कि सर्दी जोर पकड़ेगी। विभाग के मुताबिक 12 -13 दिसंबर को पंजाब के कुछ एक इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। जबकि 12 से 14 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

End Of Feed