Weather Update: अचानक क्यों होने लगी इतनी बारिश? UP-Delhi से लेकर एमपी और राजस्थान में अब कैसा रहेगा मौसम; सबकुछ जानें

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड, दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। हरियाणा और दिल्ली में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ किसी समय भारी वर्षा भी होने की संभावना है।

पूरे भारत में जमकर हो रही बारिश।

Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे भारत में बारिश का दौर जारी है। उत्तर में यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड तो पश्चिम में राजस्थान व गुजरात, मध्य भारत में मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। बीते करीब 36 घंटों से इन राज्यों में हो रही बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है तो बारिश के कारण हुई घटनाओं ने अब तक करीब 47 लोगों की जान ले ली है। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 32 लोगों की मौत हुई है तो मध्य प्रदेश में 11 और राजस्थान में चार लोगों की मौत हुई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव व भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है तो वहीं उत्तराखंड में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

क्यों हो रही बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण आसपास के राज्यों में बारिश हो रही है। यह दबाव क्षेत्र ग्वालियर के पास शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में और आगरा से 60 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर- उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है, जिस कारण अगले दो से तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
End Of Feed