Imphal Airport: इंफाल एयरपोर्ट के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, 2 फ्लाइट डायवर्ट

इंफाल एयरपोर्ट के निदेशकने एक बयान में ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की है, अधिकारी ने कहा कि 'सक्षम प्राधिकारी' द्वारा सुरक्षा मंजूरी दिए जाने के बाद तीनों उड़ानें रवाना हुईं।

प्रतीकात्मक फोटो

Suspicious Drone at Imphal Airport: मणिपुर में रनवे के पास एक संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिली है इसके बाद वहां हड़कंप मच गया, बताते हैं कि इसके बाद इंफाल हवाई अड्डे पर तीन उड़ानें तीन घंटे से अधिक समय तक वहीं पर खड़ी रहीं वहीं आने वाली दो उड़ानों को कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और वहां मौजूद लोगों ने दोपहर करीब 2 बजे एक संदिग्ध ड्रोन देखा, इसके बाद तुरंत अधिकारी एक्शन में आए और तीनों फ्लाइट्स को उड़ान न भरने के लिए कहा गया।

बताया जा रहा है कि यात्रियों में से कई एयरपोर्ट के अंदर थे और कुछ विमान के अंदर और शाम करीब 6 बजे विमानों ने उड़ान भरना शुरू नहीं कर दिया था।

End Of Feed