BMD AD-1 Missile: हवाई सुरक्षा वाली इस मिसाइल में नया क्या है? स्वदेशी सुरक्षा कवच बनाने के करीब भारत

BMD Interceptor AD-1 Air Defense Missile: एस-400 और थाड जैसी प्रतिष्ठित वायु रक्षा प्रणाली की तरह भारत के पास स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड बनाने का अपना सपना है, जो तेजी से साकार होने की दिशा में बढ़ रहा है। इसी क्रम में बीते 2 नवंबर को एक नए तरह की मिसाइल AD-1 का परीक्षण डीआरडीओ की ओर से किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
डीआरडीओ ने 2 नवंबर को किया था एडी 1 मिसाइल का टेस्ट।
1500 से 3 हजार किलोमीटर तक वायु रक्षा करने की क्षमता।
आकाश मिसाइल से बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तक का सफर।

भारत ने नवंबर महीने की शुरुआत के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और तकनीकी दक्षता का नया अध्याय जोड़ते हुए, एक नए मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया। पहले चरण की सीमित रेंज वाली वायु रक्षा प्रणाली विकसित करने के बाद मध्यम मारक क्षमता वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें उड़ीसा के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से टेस्ट के दौरान AD-1 नाम की एक मिसाइल का प्रयोग किया गया। यह परीक्षण भारत के बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) कार्यक्रम के फेज-2 यानी दूसरे चरण का हिस्सा है।

संबंधित खबरें

एडी-1 मिसाइल सिस्टम के महत्व और जरूरत को समझने के लिए हमें बीते समय में आई कुछ खबरों पर गौर करना चाहिए, जिनसे पता चलता है कि भारत के लिए इस तरह की वायु रक्षा प्रणाली अपने लिए विकसित करना कितना जरूरी है।

संबंधित खबरें

एडी-1 मिसाइल टेस्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed