अदालतों में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई, क्या SC से सिसोदिया को मिलेगी जमानत?

इसी फरवरी के अंत में शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों की सुनवाई हो रही है। खास तौर पर आम आदमी पार्टी के लिए सोमवार फैसले का दिन है। पार्टी के दो बड़े नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, जबकि एक मामले पर दिल्ली की निचली अदालत में सुनवाई होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन पर राउज ऐवेन्यू कोर्ट सुनवाई होनी है।

सिसोदिया पर सुनवाई, आज अहम दिन

इसी फरवरी के अंत में शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे शराब नीति अनियमितता मामले में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जांच एजेंसियों की ओर से यह दलील दी गई।

सिसोदिया ने इस साल सीबीआई और ईडी की ओर से किए गए केस में जमानत पर याचिका दायर की थी। कोर्ट ने पिछले दिनों ईडी से कई सवाल पूछते हुए मनीष सिसोदिया के खिलाफ रिश्वत के सबूत मांगे थे। ईडी ने इस पर अपना जवाब दाखिल कर दिया था।

End Of Feed