BF.7 से भारत को घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना की लहरों पर सटीक अनुमान लगाने वाले IIT कानपुर का बड़ा बयान
Covid BF.7 : आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि इस सबवैरिएंट को लेकर भारत में लोगों को चिंता करने और घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां की 98 प्रतिशत आबादी में हर्ड इम्यूनिटी पैदा हो चुकी है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण।
Covid BF.7 : कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के बारे में अपने गणितीय मॉडल से सटीक अनुमान लगाने वाले कानपुर आईआईटी ने ओमीक्रोन के सबवैरिएंट BF.7 के बारे में भी बयान दिया है। आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि इस सबवैरिएंट को लेकर भारत में लोगों को चिंता करने और घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां की 98 प्रतिशत आबादी में हर्ड इम्यूनिटी पैदा हो चुकी है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
प्रोफेसर ने कहा है कि समय गुजरने के साथ लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आना स्वाभाविक है और इससे संक्रमण में थोड़ा इजाफा हो सकता है लेकिन संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलेगा, इस बात की आशंका बहुत ही कम है।
संबंधित खबरें
इन देशों में नहीं बढ़ा स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता
ओमीक्रोन के सबवैरिएंट बीएफ.7 से ही चीन में लोग बड़े पैमाने पर संक्रमित हुए हैं। चीन में संक्रमण में आए उछाल एवं भारत की स्थिति पर अग्रवाल ने कई ट्वीट किए हैं। जिन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े रहे हैं उनके बारे में प्रोफेसर ने कहा है कि इसकी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं। अग्रवाल का कहना है कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में आबादी के एक बड़े भाग में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता नहीं है। इन देशों में संक्रमण बढ़ने की एक बड़ी वजह ओमीक्रोन के नए वैरिएंट हैं जो कि ज्यादा संक्रामक पाए गए हैं।
जीरो कोविड पॉलिसी से संक्रमण में उछाल की वजह
प्रोफेसर ने आगे कहा कि कोरोना के प्रकोप को लेकर वह चीन को आगाह करते आए हैं। उन्होंने कहा, 'चीन की जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से मैंने वहां संक्रमण में उछाल आने की आशंका जताई थी, जो अब सही साबित हुई है। चीन संक्रमण के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लोगों में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता की कमी है और सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध ढीले कर दिए गए हैं। जिन देशों में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता का स्तर ज्यादा है, वहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। जबकि चीन में हमने पाया है कि वहां के लोगों में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता पैदा नहीं हो पाई है।'
BF.7 ओमीक्रोन फैमिली का ही है
उन्होंने कहा, 'करीब पूरी आबादी में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाने के बाद ही संक्रमण फैलने पर रोक लग पाएगी। दुनिया भर में ओमीक्रोन वैरिएंट्स की लहरों पर आए हमारे विश्लेषण यही बात कहते हैं कि स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता किसी भी वैरिएंट के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा कवच देती है। चीन में जो वैरिएंट लोगों को बीमार बना रहा है, वह ओमीक्रोन फैमिली का ही है। यह वैरिएंट वैक्सीन लगने से मिली प्रतिरोधक क्षमता को धोखा दे रहा है। चूंकि, चीन में प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है, ऐसे में संक्रमण वहां तेजी से फैल रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग- संसद में अडानी मुद्दे पर हो चर्चा; जानें किसने क्या कहा
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited