भारत में प्रत्येक 834 लोगों पर है एक डॉक्टर और 476 पर एक नर्सिंग स्टाफ, सरकार ने पेश किया डाटा

सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि 80 प्रतिशत एलोपैथिक डॉक्टरों और 5.56 लाख आयुष डॉक्टरों की उपलब्धता को देखते हुए भारत में प्रति 834 व्यक्तियों पर एक चिकित्सक है।

भारत में प्रत्येक 834 व्यक्ति पर एक चिकित्सक (फाइल फोटो- Pixabay)

भारत में प्रत्येक 834 व्यक्ति पर एक डॉक्टर है। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि 80 प्रतिशत एलोपैथिक डॉक्टरों और 5.56 लाख आयुष डॉक्टरों की उपलब्धता को देखते हुए भारत में प्रति 834 व्यक्तियों पर एक चिकित्सक है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दी जानकारी

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में 36.14 लाख नर्सिंग कर्मी हैं और देश में प्रति 476 लोगों की आबादी पर एक नर्सिंग कर्मी है।

End Of Feed