लोकसभा में जयशंकर ने राहुल गांधी को घेरा, बोले-जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल गलत

S Jaishankar News : तवांग में गत नौ दिसंबर को चीनी सेना के साथ हुई झड़प र विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सैनिकों का सम्मान किया जाना चाहिए।

लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर।

मुख्य बातें
  • गत नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई
  • इस झड़प में दोनों पक्षों के जवान घायल हुए, इस टकराव में चीनी सैनिक ज्यादा जख्मी हुए
  • भारत सरकार ने कहा कि पीएलए एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करने का प्रयास कर रही थी

S Jaishankar : भारतीय जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा कि हमें विपक्ष की आलोचना से कोई परेशानी नहीं है लेकिन हमें जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए। हमारे सैनिकों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। दरअसल, गत नौ दिसंबर को तवांग में चीनी सैनिकों एवं भारतीय जवानों के बीच हुई झड़प के बारे में राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले बयान दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि 'चीन हमारे सैनिकों की पिटाई कर रहा है।' विदेश मंत्री चीन की आक्रामकता पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

लोकसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि हमें राजनीतिक आलोचना से कोई परेशानी नहीं है लेकिन हमें अपनों जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैंनु सुना है कि मुझे अपनी समझ को और विकसित करने की जरूरत है। मैं पहले यह देखूंगा कि यह सलाह कौन दे रहा है और इसके बाद ही मैं बयान का सम्मान कर सकता हूं। हमारे जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।'

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed