महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ पक रहा है, अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत

Maharashtra Politics : पत्रकारों के साथ बातचीत में ठाकुर ने कहा कि राजनीति में बातें चलती रहती हैं..कुछ खबरों का आनंद लेना चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग महागठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

भाजपा-एनसीपी गठबंधन पर अनुराग ठाकुर का बयान।

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच गठबंधन बनने की चल रहीं अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि 'राजनीति में बातचीत चलती रहती है।' ऐसी चर्चा है कि भाजपा राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को एक बार फिर अपने पाले में लाना चाहती है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीते दिनों दिल्ली में अजित पवार की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई। इस बैठक में अजित पवार के सरकार में शामिल होने को लेकर अंतिम रूप दिया गया।

संबंधित खबरें

'कुछ खबरों का आनंद लेना चाहिए'

संबंधित खबरें

पत्रकारों के साथ बातचीत में ठाकुर ने कहा कि राजनीति में बातें चलती रहती हैं..कुछ खबरों का आनंद लेना चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग महागठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed