लोकसभा चुनाव में हमने नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास हिला दिया, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Srinagar : राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। हमने प्यार और मोहब्बत की बातें कीं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
Rahul Gandhi in Srinagar : श्रीनगर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया। इस चुनाव में राहुल गांधी ने नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा ने उन्हें हराया। चुनाव के दौरान हमने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। हमने प्यार और मोहब्बत की बातें कीं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 'मैं यहां जम्मू कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं से कहना चाहता हूं कि यहां नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है। नफरत को सिर्फ प्यार से हराया जा सकता है।'
इस राज्य से है राहुल का रिश्ता-खरगे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जैसा कि राहुल जी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से उनका संबंध केवल पसंद और नापसंद तक नहीं है। इस राज्य से उनका खून का रिश्ता है। हमें उम्मीद है कि आगामी चुनाव में जम्मू कश्मीर हमारे साथ खड़ा होगा। खरगे ने कहा, 'भाजपा ही तय करती है कि किसी राज्य में कब चुनाव होने चाहिए। उसके निशाने पर हमेशा कांग्रेस रहती है क्योंकि चुनाव में हमारे अलावा उन्हें कोई और टक्कर नहीं दे पाता। भाजपा से मुकाबला करने का साहस केवल राहुल गांधी दिखाते हैं। देश, यहां की संस्कृति एवं लोगों के अधिकारों को बचाने के लिए हमें आपके वोट की जरूरत है।'
कश्मीर में बदलाव के लिए राहुल को धन्यवाद कहना चाहिए-चुग
वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि राहुल गांधी यहां आए, मैंने उन्हें आइसक्रीम खाते हुए देखा। श्रीनगर को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए उन्हें नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। श्रीनगर का लाल चौक किसी समय पत्थरबाजों का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। जम्मू-कश्मीर अब बदल गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited