लोकसभा चुनाव में हमने नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास हिला दिया, श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Srinagar : राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। हमने प्यार और मोहब्बत की बातें कीं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

Rahul Gandhi in Srinagar : श्रीनगर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया। इस चुनाव में राहुल गांधी ने नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा ने उन्हें हराया। चुनाव के दौरान हमने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। हमने प्यार और मोहब्बत की बातें कीं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि 'मैं यहां जम्मू कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं से कहना चाहता हूं कि यहां नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है। नफरत को सिर्फ प्यार से हराया जा सकता है।'

इस राज्य से है राहुल का रिश्ता-खरगे

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जैसा कि राहुल जी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से उनका संबंध केवल पसंद और नापसंद तक नहीं है। इस राज्य से उनका खून का रिश्ता है। हमें उम्मीद है कि आगामी चुनाव में जम्मू कश्मीर हमारे साथ खड़ा होगा। खरगे ने कहा, 'भाजपा ही तय करती है कि किसी राज्य में कब चुनाव होने चाहिए। उसके निशाने पर हमेशा कांग्रेस रहती है क्योंकि चुनाव में हमारे अलावा उन्हें कोई और टक्कर नहीं दे पाता। भाजपा से मुकाबला करने का साहस केवल राहुल गांधी दिखाते हैं। देश, यहां की संस्कृति एवं लोगों के अधिकारों को बचाने के लिए हमें आपके वोट की जरूरत है।'

End Of Feed