गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पर तंज, मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे तो 15 हजार साल लग जाएंगे
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को दुनिया की बेहतरीन व्यवस्था बताती है। हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे लेख का जिक्र कर पीठ भी थपथपाई। इसके साथ ही दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को चुनौती भी देती है कि वो आकर दिल्ली मॉडल को देखें। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल कहते हैं कि बीजेपी सरकार ने 73 अच्छे सरकारी स्कूल बनाए हैं और देखने के लिए आमंत्रित भी किया है। अब जब इन्हें 72 सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में 27 साल लग गए, ऐसे तो गुजरात के सभी 40, 800 स्कूलों को बेहतर बनाने में 15000 साल लग जाएंगे।संबंधित खबरें
15 हजार साल इंतजार नहीं करेंगे
अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल मात्र 5 साल मे शानदार बनाकर दिखाए है।गुजरात की जनता अब स्कूल ठीक कराने के लिए 15000 साल इंतजार नही करेगी पाटिल जी का आमंत्रण स्वीकार है,हम इनके स्कूल देखने जरूर आएंगे। सबसे पहले आपके शिक्षामंत्री की विधानसभा के स्कूल देखने चलेंगे। सिसोदिया ने कहा कि हम सिर्फ बात नहीं करते बल्कि उसे जमीन पर अमल में भी लाते हैं। दिल्ली सरकार का मूल मंत्र लोगों के लिए काम करना है। लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करना है। जब दिल्ली सरकार अपने एजेंडे को जमीन पर उतार सकने में कामयाब हुई है तो यही बात बीजेपी को रास नहीं आ रही।संबंधित खबरें
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप के नेताओं को अलग अलग केस में फंसाया जा रहा है ताकि बीजेपी का झूठ कभी जनता के सामने ना आ सके। गुजरात में परिवर्तन की बयार बह रही है। लोग बड़ी संख्या में दिल्ली के सीएम को सुनने के लिए आते हैं। गुजरात की जनता अब दिल से बदलाव चाहती है। लेकिन यह कोशिश बीजेपी को रास नहीं आ रही। लेकिन हम लोगों की कोशिश जारी रहेगी और उम्मीद है कि इस साल का नवंबर दिसंबर का महीना बदलाव लाने वाला होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited