टोंक रैली में पायलट के निशाने पर BJP, बोले-बहुमत से बनाएंगे सरकार, राजस्थान में दोबारा होगी हमारी वापसी
Sachin Pilot Tonk Rally : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो लोगों के बीच रहता है, वही उनके दिलों में भी रहता है। किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए पायलट ने ट्रैक्टर रैली में हिस्सा भी लिया। इसके बाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'देश में जो माहौल बना है, उससे केंद्र सरकार डर गई है।'
टोंक रैली में सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधा।
Sachin Pilot Tonk Rally : राजस्थान में विधानसभा चुनावों का सियासी पारा गरम हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। एक-दूसरे को घेरने और निशाना साधने के क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक में भाजपा एवं केंद्र सरकार पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने राज्य की सत्ता में दोबारा वापसी का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी।
केंद्र सरकार डर गई है-पायलट
पायलट ने कहा कि जो लोगों के बीच रहता है, वही उनके दिलों में भी रहता है। किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए पायलट ने ट्रैक्टर रैली में हिस्सा भी लिया। इसके बाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'देश में जो माहौल बना है, उससे केंद्र सरकार डर गई है।' पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों की आवाज दबा रही है।
पत्रकारों पर हुई कार्रवाई की निंदा की
पायलट ने आगे कहा कि एजेंसियां पत्रकारों को हिरासत में ले रही हैं और उनसे पूछताछ कर रही हैं। यह प्रेस की आजादी को दबाने का प्रयास है। देश में अब जो माहौल बना है उससे केंद्र की सरकार डर गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पत्रकारों पर हुई कार्रवाई की वह निंदा करते हैं। लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं।
भाजपा चल रही सत्ता की लड़ाई-पायलट
उन्होंने कहा, 'राजस्थान में प्रधानमंत्री का दौरा बार-बार होता है लेकिन वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के बारे में कोई बात नहीं करते। आज भाजपा में सत्ता की लड़ाई चल रही है जबकि कांग्रेस एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है। अंत में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ विजयी होगी और दोबारा सरकार बनाएगी।' भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के हाल के बयान पर पायलट ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है लेकिन लोग सब कुछ समझते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited