उपचुनाव में प्रत्याशी उतार BSP ने किया 'खेला', मायावती बोलीं-'आपस में मिले हुए हैं भाजपा-सपा'
UP By Elections 2024 : बसपा आम तौर पर उप चुनाव नहीं लड़ती लेकिन यूपी में प्रत्याशी उतारना उसके एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। बसपा इन सीटों के उप चुनाव को हल्के में नहीं ले रही, इसे पार्टी सुप्रीमो मायावती के बयान से समझा जा सकता है। यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन सीटों पर 20 जनवरी को मतदान होगा।
यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव।
UP By Elections 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है। इन नौ सीटों पर मुख्य रूप से मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। बसपा आम तौर पर उप चुनाव नहीं लड़ती लेकिन यूपी में प्रत्याशी उतारना उसके एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। बसपा इन सीटों के उप चुनाव को हल्के में नहीं ले रही, इसे पार्टी सुप्रीमो मायावती के बयान से समझा जा सकता है। मायावती ने उप चुनाव में भाजपा और सपा को मिले होने का दावा किया है। बसपा सुप्रीमो का कहना है कि 20 नवंबर के चुनाव के लिए उन्होंने जब से अपने प्रत्याशी उतारे है, तब से दोनों की नींद उड़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बसपा के चुनाव लड़ने से सपा को ज्यादा नुकसान होगा।
एक सीट खैर पर दूसरे स्थान पर रही बसपा
2022 के विधानसभा चुनाव में इन नौ सीटों में से चार पर समाजवादी पार्टी, तीन पर भाजपा और एक-एक सीट पर आरएलडी और निषाद पार्टी विजयी हुए थे। इस चुनाव में बसपा केवल एक सीट अलीगढ़ की खैर सीट पर, जो कि एससी वर्ग के लिए आरक्षित थी, दूसरे स्थान पर आई थी। वह सात सीटों कटेहरी, फूलपुर, मीरापुर, करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद और मझावन सीट पर तीसरे स्थान पर रही। इनमें खैर सीट पर ही उसका प्रदर्शन सबसे अच्छा था। इस सीट पर उसे करीब 26 फीसद वोट मिले।
रालोद तब सपा के साथ था
खैर सीट पर उसे भाजपा उम्मीदवार से 74,000 से ज्यादा वोटों से हार मिली। रालोद जो कि उस समय सपा के साथ था, वह तीसरे स्थान पर आया, उसे 16.57 प्रतिशत वोट मिल। रालोद इस समय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है। पिछले चुनाव में कटेहरी सीट पर सपा विजयी हुई। इस सीट पर उसने भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार को 7696 वोटों के अंतर से हराया। इस सीट पर बसपा को 58,482 वोट मिले। उसका वोट प्रतिशत 23.62 था।
UP Politics: उपचुनाव में मायावती की BSP का क्या होगा? जानें बसपा के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती
कुंदरकी सीट पर उतारा मुस्लिम उम्मीदवार
इस उप चुनाव में तीनों पार्टियों ने इस सीट पर ओबीसी उम्मीदवार उतारा है। ओबीसी के दबदबे वाली सीट फूलपुर में भाजपा ने सपा को हराया था। इस सीट पर बसपा तीसरे स्थान पर आई थी। मझावन सीट पर भाजपा और सपा ने जहां ओबीसी उम्मीदवार उतारा है, वहीं बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला है। मीरापुर सीट पर सपा और बसपा दोनों ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। सपा के गढ़ करहल सीट पर अखिलेश यादव परिवार के तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने इस सीट पर तेज प्रताप के फूफा को टिकट दिया है। इस सीट पर बसपा ने ओबीसी नेता अविनाश कुमार शाक्य को टिकट दिया है। कुंदरकी सीट पर बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'आतंकी हमले, साजिशें अब सीमारहित-अदृश्य जैसे हो गए हैं', एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री शाह
'बिहार कोकिला 'शारदा सिन्हा पंचतत्व में हुईं विलीन, पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार-VIDEO
Chhath Puja: ममता बनर्जी ने छठ पूजा पर लिखा 'छठ गीत', पश्चिम बंगाल में बसे प्रवासियों को लुभाने की कोशिश!
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियम बीच में नहीं बदले जा सकते
अनुच्छेद 370 की बहाली वाला बैनर दिखाने पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, पक्ष -विपक्षी विधायकों के बीच जमकर मारपीट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited