कुपवाड़ा में शारदा मंदिर का गृह मंत्री ने किया उद्घाटन, जानें क्या है मंदिर का इतिहास

Sharda Temple history: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शारदा मंदिर का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुली किया। उन्होंने कहा कि वो सशरीर मौजूद नहीं हैं। लेकिन जब वो घाटी का दौरा करेंगे तो सबसे पहले मंदिर दर्शन के लिए जरूर जाएंगे। पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसे सामाजिक भाईचारा बढ़ेगा।

कुपवाड़ा में शारदा मंदिर का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन

Sharda Temple history: जम्मू-कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को चैत्र नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा तोहफा दिया। कुपवाड़ा के टीटवाल गांव में बने शारदा मंदिर का दिल्ली से उद्घाटन किया। उन्होंने कही कि वो इस शुभ घड़ी में वहां मौजूद नहीं हैं। लेकिन घाटी में आने के बाद मंदिर दर्शन के लिए जरूरत आएंगे। बता दें कि टीटवाल गांव पाक अधिकृत कश्मीर से महज 500 मीटर की दूरी पर है। बता दें कि शारदा शक्तिपीठ पाक अधिकृत कश्मीर में है और कश्मीरी पंडित इस पीठ तक पहुंचने के लिए करतारपुर साहिब गलियारा की तरह कॉरिडोर बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

संबंधित खबरें

महबूबा मुप्ती ने सराहा

संबंधित खबरें

कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शारदा मंदिर खोलना बहुत अच्छी बात है। यह कुछ ऐसा है जिसका कश्मीरी पंडित इंतजार कर रहे थे और वे वास्तव में इसे खोलना चाहते थे। तो यह अच्छी बात है।

संबंधित खबरें
End Of Feed