नायाब उद्योग का प्रतीक बनेगा यह संयंत्र, वडोदरा में टाटा एयरक्रॉफ्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन मौके पर बोले स्पेन के राष्ट्रपति
TATA Aircraft Complex : वडोदरा में टाटा एयरक्रॉफ्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यह फैक्ट्री भारत और स्पेन रिश्ते और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन' को और मजबूत करेगी। इस कॉम्पलेक्स में सी-295 एयरक्रॉफ्ट का उत्पादन होगा।
वडोदरा में टाटा एयरक्रॉप्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन।
TATA Aircraft Complex : वडोदरा में टाटा एयरक्रॉफ्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यह फैक्ट्री भारत और स्पेन रिश्ते और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन' को और मजबूत करेगी। इस कॉम्पलेक्स में सी-295 एयरक्रॉफ्ट का उत्पादन होगा। पीएम ने कहा कि 'यह मेरे मित्र पेडो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत-स्पेन की भागीदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं।' पीएम ने कहा कि एविएशन सेक्टर में तेजी आने से देश में विकास तीव्र गति से होगा। भारत में 1000 नए डिफेंस स्टार्टअप बने हैं। यही नहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को 7 नए विभागों में बदला गया है। हम आने वाले समय में मेड इन इंडिया सिविल विमान भी बनाएंगे। पीएम ने कहा कि यूपी-तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर बनना चाहिए
उत्कृष्ट उद्योग का प्रतीक बनेगा यह संयंत्र-पेड्रो
इस मौके पर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो ने कहा कि 1960 के अंतिम दशक में जाने माने पैको डेलुसिया और भारतीय संगीतकार रवि शंकर अपने संगीत के जरिए दोनों देशों को एक-दूसरे के करीब लाए। दोनों ने मिलकर संगीत के विविध आयाम पेश किए। भारत और स्पने इतने करीब आएंगे शायद यह बात उन्हें उस समय पता नहीं होगी लेकिन वे दोनों देशों की संस्कृतियों के बीच एक पुल का काम कर रहे थे। यह संयंत्र एक उत्कृष्ट उद्योग और विकास के इंजन का प्रतीक बनेगा।
2026 में पहले विमान का निर्माण
स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में पहले विमान का निर्माण 2026 में किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह परिवेशी तंत्र देश में पहला असैन्य विमान बनाने में मदद करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited