Jagannath Puri Rath Yatra: अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बालकनी का छज्जा गिरा, लोग घायल, एक की मौत-Video

Ahmedabad Jagannath Puri Rath Yatra Incident:अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान एक हादसा हो गया, यहां रथयात्रा निकलने के दौरान एक घर का छज्जा गिर गया।

अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra 2023) के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। खबर के अनुसार, यहां जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बालकनी का छज्जा गिर गया। इसके चलते कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान बालकनी में कई लोग खड़े हुए थे।

गौर हो कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह यानी 20 जून की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है और किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जा रहा है।

हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीय के दिन रथयात्रा निकाली जाती है, गुजरात के अहमदाबाद रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह मंदिर में 'मंगल आरती' की थी, रथयात्रा में तीन रथों के साथ करीब 15 सजे-धजे हाथी चल रहे हैं वहीं इनके अलावा 100 ट्रक में झांकियां और गायक मंडलियां साथ में हैं।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed