दिवाली के बाद बढ़ेगा प्रदूषण? पटाखों की शोर के बीच पंजाब-हरियाणा में जमकर जल रही पराली

दिवाली से पहले ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलने की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन दिवाली के आते-आते ऐसी घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में औसतन रोजाना 100 जगह पराली जलती है। किसान इसके लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

parali

पंजाब में जल रही जमकर पराली

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार फिर से काफी प्रदूषित हो सकती है। कारण है पराली और पटाखे। दिवाली के दिन जहां पंजाब और हरियाणा में जमकर पराली जलाए जा रहे हैं तो वहीं पटाखे भी जमकर फोड़े जा रहे हैं। जिससे प्रदूषण में वृद्धि हो सकती है।

दिवाली के दिन का हाल

दिवाली के मौके पर ही अकेले पंजाब में पराली जलाने के एक हजार से ज्यादा के मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में सोमवार को 1019 मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में 250 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 15 सितंबर से कुल मामलों की बात करें तो अबतक 5617 और हरियाणा में 1360 मामले सामने आए हैं।

पंजाब का हाल

पंजाब में 60 प्रतिशत मामले माझा क्षेत्र के तीन जिलों - तरन तारन, अमृतसर और गुरदासपुर से आए हैं। लुधियाना स्थित पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तरन तारन से पराली जलाने के 1,034 मामले सामने आए जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके बाद अमृतसर से पराली जलाने के 895 मामले और गुरदासपुर से 324 मामले सामने आए।

हरियाणा का हाल

हरियाणा में किसानों ने धान की कटाई शुरू होते ही अपने खेतों में आग लगानी शुरू कर दी है। राज्यभर में प्रतिदिन औसतन 100 आग के मामले सामने आते हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या कई गुना बढ़ जाएगी, जिसमें कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र हॉटस्पॉट जिले होंगे। किसान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वे कहते हैं कि इसके द्वारा प्रदान की गई मशीनें महंगी हैं और पराली के प्रबंधन के लिए आसानी से चीजें उपलब्ध नहीं हैं।

पीछे के सालों में क्या हुआ था

पिछले दो वर्षों में पराली जलाने की घटनाओं की तुलना में इस साल वर्तमान स्थिति थोड़ी बेहतर है। पंजाब में 2020 और 2021 में 22 अक्टूबर तक पराली जलाने की क्रमश: 10,785 और 5,438 घटनाएं हुई थीं। 22 अक्टूबर को, पंजाब में पराली जलाने की 582 सक्रिय घटनाएं देखी गईं। हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक 2020 और 2021 में इस दिन राज्य में ऐसी 1,341 और 1,111 घटनाएं हुई थीं।

एजेंसी इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited