Truecaller IT Raid: ट्रूकॉलर के दफ्तरों पर IT की रेड, गुरुग्राम और मुंबई ऑफिस पहुंची टीम
Truecaller IT Raid: ट्रूकॉलर के दफ्तरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर ट्रूकॉलर के मुंबई और गुरुग्राम स्थित दफ्तरों में आईटी की टीम सर्वे कर रही है।
Truecaller IT Raid: ट्रूकॉलर के दफ्तरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रूकॉलर के मुंबई और गुरुग्राम स्थित दफ्तरों में आईटी की टीम सर्वे कर रही है। कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग एप ट्रूकॉलर पर ट्रांसफर प्राइसिंग के आरोप लगे हैं। ट्रांसफर प्राइसिंग शब्द का प्रयोग कंपनी के अंदर वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। आरोप है कि ट्रूकॉलर ने ट्रांसफर प्राइसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।
उधर, ट्रूकॉलर की ओर से इस संबंध में बयान भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रूकॉलर हमारे कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता कर रहा है। यह बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ है और ट्रूकॉलर वर्तमान में कर विभागों से आधिकारिक पुष्टि और संचार की प्रतीक्षा कर रहा है। यह कोई असामान्य अभ्यास नहीं है और ट्रूकॉलर संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करेगा। कराधान के संबंध में, एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के रूप में, हमारे लेनदेन पूरी तरह से पारदर्शी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited