कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिला 'कुबेर का खजाना', छापेमारी में 300 करोड़ रुपये कैश बरामद
Dheeraj Sahu News: आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू, उनके करीबी और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी में 300 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। बरामद हुए 300 करोड़ रुपये कैश का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। वो सारे नोट 500, 200, 100 और 50 के हैं, लेकिन इसमें एक भी 2000 का नोट नहीं दिखा।
धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए 300 करोड़ रुपये।
Income Tax Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके संबंधित स्थानों पर आईटी की तीसरे दिन (शुक्रवार) भी छापेमारी जारी रही। आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे और करीब 300 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। बरामद हुए 300 करोड़ रुपये कैश का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। वो सारे नोट 500, 200, 100 और 50 के हैं, लेकिन इसमें एक भी 2000 का नोट नहीं दिखा।
अब तक नकदी से भरे 157 बैग बरामद
2000 रुपये के नोट अब प्रचलन से बाहर हो चुके हैं और इन्हें बदलने की अवधि 8 अक्टूबर 2023 तक ही थी। इतने बड़े नोटों के जखीरे और उसमें 2000 के नोट का नहीं होना कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 300 करोड़ से अधिक रुपये की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। आईटी की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की, और 157 बैगों में भरकर उन्हें एक ट्रक पर लोड कर बैंक में पहुंचाया गया।
बुधवार की सुबह से ही जारी है छापेमारी
आईटी की 40 सदस्यों की टीम ने बुधवार की सुबह से ही ओडिशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा, और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा, और कोलकाता में समूह में छापेमारी की। आईटी ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है।
छापेमारी को लेकर पीएम मोदी ने कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से लूटा गया पैसा वापस करना होगा। मोदी ने इशारों-इशारों में ओडिशा और झारखंड के उन नेताओं का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी, जिनका शराब कंपनी से संबंध है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक हिंदी समाचारपत्र की खबर साझा की जिसमें दावा किया गया है कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से कथित तौर पर जुड़े एक कारोबारी समूह के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये नकदी बरामद की है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited