आयकर विभाग की कार्रवाई, झारखंड में हेमंत सोरेन के निजी सचिव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की।

इनकम टैक्स छापेमारी

Income Tax Raid in Jharkhand: आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड में कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत कई लोगों के ठिकानों छापे मारे हैं। छापेमारी अब भी चल रही है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की सूचना है। जानकारी के मुताबिक रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है।

सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ की एक सुरक्षा टीम आयकर टीमों की सहायता कर रही है। उन्होंने बताया कि सीएम के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानों की भी तलाश की जा रही है।

End Of Feed