Independence Day 2023: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों से की ये खास अपील, बदली DP

PM Modi On Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है। उन्होंने डीपी में तिरंगा की तस्वीर लगाई है। साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से डीपी बदलकर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा..

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील।

Independence Day News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले रविवार (13 अगस्त) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करें और ये कदम उठाएं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील

अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले की डीपी बदल दी। उन्होंने अपने प्रोफाइल पिक्टर में तिरंगे झंडे की तस्वीर लगाई है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा कि 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.'

पीएम मोदी ने शुरू किया था 'हर घर तिरंगा' अभियान

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर प्रधानमंत्री ने अभियान शुरू किया था। बीते 11 अगस्त, 2023 (शुक्रवार) पीएम मोदी ने इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने की देशवासियों से अपील की।

End Of Feed