Independence Day: लाल किले से प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे 1800 स्पेशल गेस्ट, जानिए इस बार के आयोजन में क्या-क्या होगा खास

Independence Day: जिन 1800 लोगों को लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच भी शामिल होंगे। वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन होगा खास

Independence Day: देश की आजादी के उत्सव यानी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर बार बेहद खास होता है। प्रधानमंत्री 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण के बाद लाल किले से देश को संबोधित करते हैं। हालांकि, इस बार का आयोजन थोड़ा विशेष होने वाला है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बार देश के कोने-कोने से 1800 स्पेशल गेस्ट भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा होंगे।

सरकार के जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत इन विशेष मेहमानों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से 75 जोड़ों (कपल्स) को भी उनकी पारंपरिक पोशाक में लाल किले पर समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

400 सरपंच भी यादगार बनाएंगे आयोजन

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि जिन 1800 लोगों को लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच भी शामिल होंगे। इसके अलावा किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी, 50 खादी कर्मचारी, 50 सीमा सड़कों के निर्माण में लगे कर्मचारी, 50-50 अमृत सरोवर और हर घर जल योजना में शामिल लोगों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के 50-50 शिक्षकों, नर्सों और मछुआरों को भी आमंत्रित किया गया है।

End Of Feed