Independence Day 15 August, Desh Bhakti Geet Song in Hindi: 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की' गीत के है पूरे बोल जो कराता है हिन्दुस्तान की संस्कृति से रुबरु

Desh Bhakti Song Hindi Lyrics: देश के प्रति अपने प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हमें जो अल्फाजों की जरुरत पड़ती है वो अल्फाज यह गीत 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की' बखूबी पूरी करती है।

Independence Day parade

वतन से मुहब्बत रखने वाले हर व्यक्ति के दिल में देशभक्ति भावना जीवित होती है। हर व्यक्ति चाहता है कि वो अपने मुल्क की तरक्की और वजूद को बनाए रखने के लिए कुछ न कुछ करे। इसी ख्वाहिश में आजादी के 7 साल बाद सत्येन बोस ने 1954 में फिल्म 'जागृति' बनाई। सत्येन का उद्देश्य बच्चों के दिल में देशभक्ति की भावना को जगाए रखना और आजादी के लिए हुए बलिदानों से उन्हें वाकिफ कराकर जाग्रित करना था। अपनी इस फिल्म में उन्होंने देश भक्ति के कई गीतों को जगह दी थी जिसमें से एक 'आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की' (aao bachchon tumhen dikhaaen jhaanki hindustaan ki) था। जो बच्चों को हिंदुस्तान की कला संस्कृति के ताने-बाने से रूबरू कराता है। पढ़े पूरा गीत और जानें उससे जुड़ी रोचक जानकारियां।

गाने के बारे में

बच्चों के दिल में देशप्रेम की भावना को जागृत करने के लिए 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की' के रचयिता प्रदीप ने खुद ही इस अलौलिक गीत को गाया है। हांलाकि इसे संगीत से सजाने का काम संगीतकार हेमंत कुमार ने किया है। इस गीत को सुनने के बाद बच्चें ही नही अपितु बड़े भी वतन की मुहब्बत में झुम उठते है। यह गीत अपने आप में पुरे देश की गौरव गाथा को शब्दों के माध्यम से एक तस्वीर के रुप में चित्रित करता है। यह देशभक्ति गीत हमारे मुल्क के शहीद वीर-जवानों की गौरव गाथा को भी व्यक्त करती हैं। तो आइये हम इस देशभक्ति संगीत को सुनते हैं।

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की Hindi Songs Lyrics

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की

End Of Feed