आजाद भारत के पहले वोटर का निधन, 2 नवंबर को ही किया था मतदान; अबतक 34 बार कर चुके थे वोटिंग
आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने दो दिन पहले ही हिमाचल चुनाव के लिए वोट दिया था। हालांकि उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। नेगी ने अपनी 106 साल की जिंदगी में कुल 34 बार मतदान किया था। वो आजादी के बाद से लगातार हर वोटिंग में हिस्सा ले रहे थे।

आजाद भारत के पहले वोटर का निधन
आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन हो गया है। वो 106 साल के थे। हिमाचल के किन्नौर के रहने वाले श्यान सरन नेगी ने दो नवंबर को ही पोस्टल बैलेट के जरिए हिमाचल चुनाव के लिए वोटिंग की थी।
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि नेगी का आज सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। वहीं श्याम सरन नेगी के बेटे सीपी नेगी ने कहा कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह करीब 3 बजे उनका देहांत हुआ है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने नेगी के निधन पर दुख जताते हुए कहा- "स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं। उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।"
बूथ पर ही करना चाहते थे मतदान
हालांकि श्याम सरन नेगी की इच्छा बूथ पर जाकर ही वोट डालने की थी, उन्होंने चुनाव आयोग के फॉर्म को भी लौट दिया था, लेकिन जब तबीयत बिगड़ी तो उनके घर पर चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचे और पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा लिया।
कैसे बने आजाद भारत के पहले वोटर
भारत में आम चुनाव पहली बार फरवरी 1952 में हुए थे, लेकिन किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में 25 अक्टूबर 1951 को पांच महीने पहले ही मतदान हुआ था, क्योंकि चुनाव आयोग का मानना था कि खराब सर्दियों के मौसम में बर्फ में चुनाव कराना असंभव हो जाएगा। तब नेगी को दूसरे बूथ पर पोलिंग ड्यूटी करनी थी। वह सुबह सात बजे कल्पा के सरकारी स्कूल पहुंचे और उन्हें वोट डालने दिया गया। इस प्रकार, उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता होने का गौरव प्राप्त किया।
लोकसभा में 16 बार मतदान
जुलाई 1917 में जन्मे श्याम सरन नेगी ने लोकसभा चुनावों में सोलह बार मतदान किया। उन्होंने 1951 के ठीक बाद हर लोकसभा, विधानसभा और सभी स्थानीय निकायों में अपना वोट डाला। उन्होंने कुल 34 बार वोटिंग की है। इन्हें हिमाचल में लोग मास्टर नेगी के नाम से भी जानते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

J&k Bunkers: 'भारत-पाकिस्तान सीमा पर 9500 बंकर बनाए गए, और बनाए जाएंगे'

Operation Sindoor के बाद भारत-पाक तनाव में ट्रंप की एंट्री से विपक्ष नाराज़, सरकार पर दबाव विशेष सत्र की मांग

असम पंचायत चुनाव में NDA की बल्ले-बल्ले; PM मोदी ने वोटर्स का जताया आभार, बोले- हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ रहेंगे जारी

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश

'कश्मीर मुद्दा' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला, किसी तीसरे पक्ष की इसमें भूमिका नहीं होगी'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited