छह दिसंबर को लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे INDI गठबंधन के नेता, खड़गे के घर होगी बैठक
Indi Alliance meeting in Delhi: विपक्षी दलों की यह बैठक पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के बाद हो रही है। बैठक के दौरान ‘INDI गठबंधन’ के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव पर चर्चा संभव है।
INDI गठबंधन।
Indi Alliance meeting in Delhi: विपक्षी गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ’ (INDI Alliance) के घटक दलों के नेता अगले लोकसभा की चुनाव की रणनीति तय करने के लिए आगामी छह दिसंबर को बैठक करेंगे। सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि, यह बैठक छह दिसंबर की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी।
सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान ‘INDI गठबंधन’ के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
चुनावों के बाद पहली बैठक
विपक्षी दलों की यह बैठक पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के बाद हो रही है। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। INDI गठबंधन की अब तक तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं। गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था। समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी।
भाजपा को तीन राज्यों में बढ़त
हाल ही में चार राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे बड़े प्रदेश शामिल थे। इनमें से तीन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर भाजपा कब्जा करती हुई नजर आ रही है। हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को पीछे छोड़कर आगे निकल गई है। इन नतीजों के बाद INDI गठबंधन छह दिसंबर को पहली बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने के परिप्रेक्ष्य में चर्चा संभव है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited