कोलकाता के सिर सजेगा एक और ताज, शुरू होने जा रही है देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन, जानिए 7 बड़ी बातें

Underwater Metro Train: कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि जल्द ही ट्रायल रन पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद कोलकाता के सिर एक और ताज सज जाएगा। आपको बता रहे हैं इसकी 7 खासियतें।

कोलकाता में शुरू हो रही है देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन

Underwater Metro Train: भारत के पास जल्द ही अपनी पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन (Underwater Metro Train) होगी और ये कोलकाता से शुरू होने जा रही है। कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। साल्ट लेक में हावड़ा मैदान और सेक्टर V को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के बीच हुगली के नीचे दो सुरंगें बनाई गई हैं। कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (KMRC) द्वारा इस मार्ग के एक हिस्से पर रविवार का ट्रायल रन निर्धारित किया गया था, हालांकि इसे अचानक स्थगित कर दिया गया। निगम ने कहा कि जल्द ही ट्रायल रन पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद कोलकाता के सिर एक और ताज सज जाएगा। आपको बता रहे हैं इसकी 7 खासियतें।

  • दो से छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के तहत एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान के बीच 4.8 किमी की दूरी तय करेगी।
  • हुगली नदी के तल को काटकर बनाई गई सुरंगों में मेट्रो रेल 80 किमी/घंटा की गति से चलेगी। नदी के नीचे के रास्ते को ढकने में एक मिनट से भी कम समय लगेगा।
End Of Feed