Independence Day 2023 Speech, Flag Hoisting: आजादी का जश्न मना रहा पूरा देश, पीएम मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया और कही ये बात
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक राष्ट्रीय अवकाश से कहीं अधिक है। वार्षिक समारोह की विशेषता है भव्य ध्वजारोहण समारोह, जिसमें राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री सहित सर्वोच्च गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता का एक प्रमाण है। इस दौरान विभिन्न राज्य परेड, प्रदर्शन और प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन करते हैं। इस बार भी देशवासियों की निगाहें कुछ खास और नया देखने की ओर लगी हुई हैं। पीएम मोदी के भाषण का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
Independence Day 2023 Speech, Flag Hoisting Updates
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech : पूरा देश मंगलवार 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत को आजादी 15 अगस्त, 1947 में मिली थी। इसके अगले साल यानी 15 अगस्त 1948 में इसकी सालगिरह मनाई गई थी। इस साल 2023 में भारत आजादी का 77वां जश्न (77th Independence Day) मना रहा है और भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने 10वीं बार तिरंगा फहराया। 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का हर अपडेट यहां लीजिए।
विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति विश्वास पैदा हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति विश्वास पैदा हुआ है, मेरी सरकार और मेरी देशवासियों का मान ‘राष्ट्र प्रथम’ के वाक्य से जुड़ा है। हमने सहकार से समृद्धि का रास्ता अपनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध होता है, तब केवल देश की तिजोरी ही नहीं भरती है बल्कि देश का सामर्थ्य भी बढ़ता है। मैं तिरंगे को साक्षी मानकर अपने देशवासियों को 10 साल का हिसाब दे रहा हूं।फार्म, रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आपने एक मजबूत सरकार ‘फार्म’ (गठित) की तो मोदी ने ‘रिफॉर्म’ (सुधार) किया, नौकरशाही ने ‘परफॉर्म’ (अच्छा काम) किया तथा जनता जुड़ गई तो ‘ट्रांसफार्म’ (बदलाव) हुआ।स्थिर सरकार बनी तो मोदी में सुधार की हिम्मत आई
पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार चाहिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए और 30 साल के अनिश्चितता के कालखंड के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी, 2014 और 2019 में एक पूर्ण बहुमत वाली, स्थिर सरकार बनाई तो मोदी में सुधार की हिम्मत आई।आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है, आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना विश्वास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना है विश्वास, सरकार के प्रति जन जन का विश्वास और विश्व का भारत के प्रति विश्वास।देश में अवसरों की कमी नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में अवसरों की कमी नहीं है, जितने अवसर की जरूरत होगी, उतने अवसर निकाले जायेंगे।युवाओं ने तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मेरे युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है।देश के सपने साकार होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है, ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं।अमृतकाल में हम जो करेंगे 1000 हजार साल पर प्रभाव होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल के इस कालखंड में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे, जितना त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे, उसका आने वाले एक हजार साल पर प्रभाव होगा। मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा।मणिपुर में शांति का समाधान निकलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला, मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन अब शांति बहाल हो रही है और शांति से ही समाधान निकलेगा।आपदा को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर निपटेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं, जिन परिवारों ने इनका सामना किया, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संकट से निपटेंगे, प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।आजादी की जंग में योगदान देने वालों को नमन
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से संबोधन में कहा कि देश की आजादी की जंग में जिन लोगों ने योगदान और बलिदान दिया, त्याग किया, उन सबको नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।पीएम मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा की।पीएम मोदी ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी और फिर भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे।PM के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायुसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिसकर्मी
प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी तथा नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे। भारतीय सेना इस वर्ष के लिए समन्वय सेवा की भूमिका में है। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान के हाथों में होगी। प्रधानमंत्री के गार्ड की कमान मेजर इंद्रजीत सचिन, नौसेना के सैन्य दल की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर एमवी राहुल रमन और वायु सेना के सैन्यदल की कमान स्क्वाड्रन लीडर आकाश गांघस के हाथों में होगी।वहीं दिल्ली पुलिस के दल की कमान एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी संभालेंगी। गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेगे, जहां उनका स्वागत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख करेंगे।ऑनलाइन मिलेंगे टिकट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए ई-टिकट मिलेगा। इसके लिए www.aamantran.mod.gov.in वेबसाइट लॉन्च की गई है। टिकट 20 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये प्रति व्यक्ति मिलेगा। वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने के बाद टिकट मिलेगा।ये होंगे खास मेहमान
सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण में जुटे कर्मचारी, वाइब्रेंट विलेज प्रोजेक्ट (भारत-चीन बॉर्डर से सटे गांव) के 622 सरपंच, पीएम किसान योजना के लाभार्थी, नर्स, मछुआरे, खादी वर्कर्स आदि को आमंत्रण मिला है। इन मेहमानों को अधिकारियों के पास वाली जगह में बिठाया जाएगा।प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे
इस मौके पर प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हैं। इस बार भी सबकी निगाहें इसी ओर लगी हैं कि वह जनता के सामने कैसा रिपोर्टकार्ड पेस करते हैं।भाषण में क्या-क्या होगा खास
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech Live Updates: पीएम मोदी ने हर स्वतंत्रता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्से की पगड़ी पहनी है। इस साल पीएम कहां की वेशभूषा में दिखेंगे, इस पर भी लोगों की नजर रहेंगी। इसके अलावा उनके भाषण में क्या-क्या होगा खास, इस पर भी सभी की नजरें होंगी।लालकिले से पीएम करेंगे संबोधित
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech Live Updates: इसके बाद वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन हर साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हैं।तीन हजार लोगों को खास न्योता
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech Live Updates: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। देशवासी आजादी का जश्न मनाने ऐतिहासिक लाल किला पर जुटेंगे। करीब तीन हजार लोगों को खास न्योता भेजा गया है। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करेंगे।77वां स्वतंत्रता दिवस
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech Live Updates: 15 अगस्त 2023 को भारत गर्व से अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन भारती की आजादी के 76 साल पूरे हो रहे हैं। इस वर्ष के उत्सव का विषय "राष्ट्र पहले, हमेशा पहले" है, जो व्यापक आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का एक अभिन्न अंग है।राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी
India Independence Day 2023 Parade, Flag Hoisting, PM Modi Speech Live Updates: स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस के बाद वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके भाषण पर पूरे देश की नजरें रहेंगी।महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited