चुनावी सूबों पर 'INDIA' का जोर: मंथन के बाद बोले वेणुगोपाल- सीट शेयरिंग पर हुई बात, MP के भोपाल में करेंगे पहली रैली
INDIA Meeting: दरअसल, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है।
INDIA Meeting: नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठजोड़ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) फुल ऑन एक्शन मोड में है। बुधवार (13 सितंबर, 2023) को इसी कड़ी में इंडिया की 14 सदस्यों वाली समन्वय समिति की बैठक हुई। मंथन के दौरान आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया- समन्वय समिति ने सीट बंटवारे से जुड़ी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह भी निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। गठबंधन की पहली आमसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।
यह बैठक देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार के आवास पर हुई। रोचक बात है कि इंडिया का गठन भले ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए किया गया हो, मगर इंडिया में अंदरूनी तौर पर चुनाव और चेहरा से लेकर कई मसलों पर बड़ी चुनौतियां हैं। ऐसे में सूत्रधार और सियासी दिग्गज पवार के सामने यह बड़ा चैलेंज है कि क्या वह विपक्षी नेताओं के बीच के मतभेद और दूरियों को मिटा पाएंगे?
INDIA
समिति में कुल 14 सदस्य हैं, लेकिन आज की बैठक में कुल 11 सदस्य ही शामिल हो सके। माना जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी के कारण इस बैठक शामिल नहीं हो सके। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अब तक इस समिति के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं किया है। माकपा सूत्रों का कहना है कि समन्वय समिति में पार्टी की तरफ से प्रतिनिधि कौन होगा, इसका फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो इंडिया की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग में जिन मसलों पर चर्चा हुई, वे इस प्रकार हैं:
- कुछ दलों में मतभेद
- संयुक्त रैली
- जातिगण जनगणना
- चीन को लेकर विपक्ष
- राज्य और केंद्र के बीच में सहयोग
- मणिपुर को लेकर चर्चा
- शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग का फैसला क्या रहेगा
दरअसल, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है।
‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था। समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी।
पवार और बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जदयू), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और माकपा के एक नेता शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited