चुनावी सूबों पर 'INDIA' का जोर: मंथन के बाद बोले वेणुगोपाल- सीट शेयरिंग पर हुई बात, MP के भोपाल में करेंगे पहली रैली

INDIA Meeting: दरअसल, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है।

INDIA Meeting: नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठजोड़ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) फुल ऑन एक्शन मोड में है। बुधवार (13 सितंबर, 2023) को इसी कड़ी में इंडिया की 14 सदस्यों वाली समन्वय समिति की बैठक हुई। मंथन के दौरान आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया- समन्वय समिति ने सीट बंटवारे से जुड़ी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह भी निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। गठबंधन की पहली आमसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।

यह बैठक देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार के आवास पर हुई। रोचक बात है कि इंडिया का गठन भले ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए किया गया हो, मगर इंडिया में अंदरूनी तौर पर चुनाव और चेहरा से लेकर कई मसलों पर बड़ी चुनौतियां हैं। ऐसे में सूत्रधार और सियासी दिग्गज पवार के सामने यह बड़ा चैलेंज है कि क्या वह विपक्षी नेताओं के बीच के मतभेद और दूरियों को मिटा पाएंगे?

End Of Feed